Advertisement

महाराष्ट्र: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को Y+ सिक्योरिटी, ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन भी रहेगा साथ

महाराष्ट्र सरकार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब गृह विभाग ने उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी कवर देने का फैसला किया है. इससे पहले भी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. उनके अलावा सलमान खान को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को राज्य के गृह विभाग ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस को मिल रही धमकियों के आकलन के बाद इस तरह का सुरक्षा कवर दिया गया है. अलग-अलग शिफ्ट में 4 सशस्त्र गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. 

गृह विभाग की ओर से सुरक्षा समीक्षा समिति की अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव करते हैं. यही समिति किसी भी शख्स की सुरक्षा बढ़ाने या कम करने की मंजूरी देती है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमृता फडणवीस को अब एक एस्कॉर्ट वाहन भी दिया जाएगा. इसको लेकर मुंबई पुलिस के सुरक्षा विभाग ने ट्रैफिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं. हालांकि, अमृता फडणवीस ने अभी तक ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन का उपयोग अपने काफिले में नहीं किया है. 

Advertisement

अमृता ने नहीं दिया था आवेदन

इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अमृता फडणवीस ने किसी भी सुरक्षा अपग्रेड के लिए आवेदन नहीं दिया था. खतरे को देखते हुए हाई पावर कमेटी ने सुरक्षा दी है. ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है. अमृता ने विशेष रूप से पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की आवश्यकता नहीं है. 

ठाकरे परिवार को भी दिए गए थे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस तरह के ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन पूरे ठाकरे परिवार और कई अन्य लोगों को प्रदान किए गए थे. यह पद के आधार पर नहीं, बल्कि खतरे के ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाता है. ऐसे कई लोग हैं जो विधायक भी नहीं हैं और उन्हें Z या Z+ दिया जाता है.

Advertisement

सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई

अमृता फडणवीस के साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भी सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी है. कुछ समय पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली थीं, जिसे देखते हुए सलमान को एक्स श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई थी. अब उनकी सिक्योरिटी बढ़ाकर Y+ कैटेगरी कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement