Advertisement

महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात

देवेंद्र फडणवीस राज ठाकरे से मिलने दादर स्थित उनके आवास शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात (File Photo) देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात (File Photo)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार देर शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. फडणवीस राज ठाकरे से मिलने दादर स्थित उनके आवास शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे मुलाकात चली. इसके बाद फडणवीस अपने काफिले के साथ यहां से रवाना हो गए.

दरअसल, महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पिछले कुछ समय से राज ठाकरे और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. लेकिन केरल के चुनाव परिणामों के बाद राज ठाकरे ने फिर से बीजेपी के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी करनी शुरू कर दी थी. 

Advertisement

इस बीच अब दोनों नेताओं की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ठाकरे ने हाल के कर्नाटक चुनावों में भी बीजेपी की हार के बाद पार्टी की आलोचना करते हुए कहा था कि जो लोग सोचते हैं कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता है, वे इस झटके से सीख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement