Advertisement

महाराष्ट्रः DGP बोले- जनता कर्फ्यू के लिए ई-पास की जरुरत नहीं, लेकिन नियमों का पालन जरुरी

महाराष्ट्र के DGP संजय पांडे ने कहा कि पिछले लॉकडाउन की तुलना में इस बार लोगों को यात्रा करने के लिए ई-पास हासिल करने की जरुरत नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग जो वास्तव में आपातकालीन उद्देश्यों के लिए निकल रहे हैं, पुलिसिया कार्रवाई के डर के बिना आगे बढ़ सकते हैं.

महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • राज्य में बुधवार से 15 दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगा
  • 'लोगों को अब ई-पास हासिल करने की जरुरत नहीं'
  • लोग सिर्फ इमरजेंसी के कामों के लिए ही निकलेंः DGP

लगातार बढ़ते कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियों के साथ एक तरह का लॉकडाउन यानी जनता कर्फ्यू बुधवार से लागू कर दिया गया है. यह कर्फ्यू पिछले साल लगे लॉकडाउन की तरह सख्त नहीं होगा और इस दौरान पुलिस को जनता के साथ नरमी बरतने को कहा गया है. खुद महाराष्ट्र के महानिदेशक ने भी कहा कि लोगों को ई-पास के लिए परेशान न किया जाए.

Advertisement

महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे ने कहा कि पिछले लॉकडाउन की तुलना में इस बार लोगों को यात्रा करने के लिए ई-पास हासिल करने की जरुरत नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग जो वास्तव में आपातकालीन उद्देश्यों के लिए निकल रहे हैं, पुलिसिया कार्रवाई के डर के बिना आगे बढ़ सकते हैं.

छूट का दुरुपयोग न होः DGP  
राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे लोगों को परेशान न करें या रोकें जो आपातकालीन जरुरतों के लिए बाहर निकले हैं. हालांकि, उनकी ओर से यह भी कहा गया है कि लोगों को इस छूट का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.

डीजीपी संजय पांडे ने कहा कि पिछले साल ई-पास प्रणाली थी. इस साल, हमारी सिफारिश के साथ पास सिस्टम को हटा दिया गया है. यदि कोई इमरजेंसी है, तो आप बाहर निकल सकते या यात्रा कर सकते हैं. पुलिस आपको परेशान नहीं करेगी, लेकिन ध्यान रहे कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि किराने की दुकानों सहित सभी जुरुरी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी, लोग  घबराएं नहीं. मैंने पुलिस से कहा है कि वे बल का उपयोग न करें और लोगों से अनावश्यक रूप से शुल्क न लें. हालांकि, अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है और कानून तथा अव्यवस्था की स्थिति बनाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हम महाराष्ट्र के लोगों से अपील करते हैं, कृपया अपना ख्याल रखें. मास्क पहनें, अपने हाथों को लगातार धोते रहें. पुलिस फोर्स आपके साथ है और यदि आप सभी नियमों और कानूनों का पालन करने में हमारी मदद करते हैं, तो हम इस कोरोना वायरस से लड़ सकेंगे.

प्रवासी कामगारों का जिक्र करते हुए संजय पांडे ने कहा कि स्थिति पर पुलिस की नजर रहेगी. हम उन पर बल का उपयोग नहीं करेंगे. सरकार ने उनके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं. हम उनसे यहीं बने रहने का अनुरोध करेंगे, लेकिन यदि कोई जाना चाहता है, तो हम उन्हें रोकेंगे भी नहीं, लेकिन नियमों का पालन किया जाना चाहिए और भीड़ में जाने से बचना चाहिए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement