Advertisement

महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 13 लोगों की मौत, अमित शाह ने जताया दुख

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की. उनसे घटना के बारे में बातचीत की. राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना.

महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा (फोटो-ANI) महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा (फोटो-ANI)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

  • यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री धमाका हो गया
  • इस घटना में 58 लोग जख्मी है जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई. यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 13 लोगों की जान चली गई. इसमें 72 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की. उनसे घटना के बारे में बातचीत की. राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना.

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह दस बजे के करीब हुई. धुले के एसपी विश्वास पंधारे के मुताबिक आग में झूलसने की वजह से 58 घायल हुए हैं. इसके पहले मृतकों की संख्या छह बताई जा रही थी.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि काफी लोग अभी भी अंदर हो सकते हैं. दमकल और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement