Advertisement

खत्म हुआ सियासी ड्रामा! एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, फडणवीस बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे का अध्याय शुरू हो गया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम के लिए शपथ ली है.

एकनाथ शिंदे बने सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ एकनाथ शिंदे बने सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे का अध्याय शुरू हो गया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम के लिए शपथ ली है. ऐसे में राज्य में एक नई सरकार का गठन होने जा रहा है जिसकी कमान एकनाथ शिंदे संभालेंगे.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ही प्रेस वार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे का नाम आगे किया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बनाया जाएगा. उस समय फडणवीस ने खुद को नई सरकार से बाहर रखा था. उनकी तरफ से साफ कहा गया था कि वे इस सरकार में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. लेकिन कुछ ही घंटों में फिर समीकरण बदले और देवेंद्र फडणवीस राज्य के डिप्टी सीएम बन लिए.

Advertisement

बताया गया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ही फडणवीस को मनाने का काम किया. उन्होंने खुद फडणवीस से बात की और उन्हें सरकार में शामिल होने के लिए कहा. अब क्योंकि फैसला बीजेपी हाईकमान का रहा, ऐसे में देवेंद्र फडणवीस मना नहीं कर सके और उन्होंने ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले ली.

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एकनाथ शिंदे को सीएम बनने पर बधाई देता हूं. वे जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्हें राजनीतिक से लेकर प्रशासनिक अनुभव है. वे महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे. देवेंद्र फडणवीस के लिए मोदी ने लिखा कि वे सभी के लिए प्रेरणा हैं. इस सरकार के लिए उनका अनुभव काफी काम आने वाला है. उनके साथ से महाराष्ट्र का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा.

Advertisement

अब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की ताजपोशी इसलिए हुई है क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जब सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, उद्धव समझ गए थे कि उनके पास पर्याप्त नंबर नहीं थे. ऐसे में उन्होंने फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया और अपना त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया.

उनके उस ऐलान के बाद सभी जगह अटकलें लगने लगीं कि देवेंद्र फडणवीस फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी के कई नेता भी यहीं मानकर चल रहे थे. लेकिन फिर प्रेस वॉर्ता हुई और फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का नाम आगे कर दिया. अब शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनकी बगावत ने उन्हें राज्य की सीएम कुर्सी तक पहुंचा दिया है. अगला कदम क्या रहता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement