Advertisement

बंद फ्लैट में मिली 70 साल की मां और बेटे की लाश, नॉब खुली रहने से LPG के भरा था पूरा घर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर का मेन गेट अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मां-बेटे मृत पाए गए.

गैस खुली रहने से हादसा (तस्वीर: Meta AI) गैस खुली रहने से हादसा (तस्वीर: Meta AI)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले के कामोठे में बुधवार को 70 साल की एक महिला और उसका बेटा अपने फ्लैट के अंदर मरे हुए मिले. जब उनके शव बरामद किए गए, तो उनके घर में एलपीजी गैस भरा हुआ था. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया, "मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है."

Advertisement

शाम करीब 4 बजे पीड़ितों के रिश्तेदार उनसे मिलने आए. नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घर का मेन गेट अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. दमकल कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा गया.

पूरे फ्लैट में भरी थी गैस

दरवाजा तोडे़ जाने के बाद पाया गया कि घर में एलपीजी की सप्लाई वाले पाइप का नॉब खुला हुआ था, जिससे गैस पूरे फ्लैट में भर गई. दमकल कर्मियों ने घर के अंदर जाने के बाद नॉब बंद किया. इसके बाद पीड़ितों को बेसुध पड़े पाया. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. उनके मुताबिक, मृतक 15 साल पहले अपनी पत्नी से अलग हो गया था और वह पास में ही रहती थी. शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement