Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: 36 घंटे से लापता पालघर विधायक रात 3 बजे घर लौटे, शिवसेना से टिकट कटते ही हो गये थे गायब

टिकट कटने के बाद घर से गायब हो गये पालघर के शिवसेना विधायक अपने घर वापस लौट आये. हालांकि, वह दोबारा कहीं चले गये. विधायक श्रीनिवास ने दोबारा घर से जाते वक्त अपने परिवार से कहा,'मुझे आराम की बहुत ज्यादा जरूरत है.' हालांकि, उनके घर लौट आने से अब उनके परिवार के साथ-साथ पुलिस की चिंता कम हो गई है.

Shrinivas Vanga (Photo: Social Media) Shrinivas Vanga (Photo: Social Media)
सौरभ वक्तानिया
  • पालघर,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

टिकट कटने के बाद घर से लापता हुये महाराष्ट्र के पालघर से विधायक श्रीनिवास वंगा घर लौट आए. पूरे 36 घंटे के बाद वह रात 3 बजे अपने घर पहुंचे. उन्होंने परिवार से मुलाकात की और फिर से दो दिन के लिए बाहर चले गये. 

विधायक श्रीनिवास ने दोबारा घर से जाते वक्त अपने परिवार से कहा,'मुझे आराम की बहुत ज्यादा जरूरत है.' हालांकि, उनके घर लौट आने से अब उनके परिवार के साथ-साथ पुलिस की चिंता कम हो गई है.  

Advertisement

परिवार ने जाहिर की थी चिंता

बता दें कि शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से टिकट न मिलने के बाद पालघर के विधायक श्रीनिवास वंगा गायब हो गये थे. इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. टिकट कटने के बाद से ही उनके दोनों फोन बंद आ रहे थे. उनके परिवार ने उनके लिये चिंता जाहिर की थी.

शिंदे की पार्टी में हुए थे शामिल

दरअसल, वंगा उन विधायकों में से एक थे, जिन्होंने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था और पार्टी में विद्रोह के बाद शिंदे गुट के साथ चले गये थे. वंगा ने टिकट कटने के बाद शिंदे गुट में शामिल होने और उद्धव ठाकरे को छोड़ने पर खेद प्रकट किया था. टिकट न मिलने से नाराज वंगा ने कहा था,'एकनाथ शिंदे का साथ देकर और उनकी पार्टी में शामिल होकर मैंने बड़ी गलती की .'

Advertisement

शिवसेना से 2019 में लड़ा था चुनाव

श्रीनिवास वंगा दिवंगत बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा के बेटे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर पालघर (अनुसूचित जनजाति) सीट से चुनाव लड़ा था और जीतकर विधायक बने थे. शिवसेना में विभाजन के बाद वंगा ने शिंदे का समर्थन किया था. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से इस सीट से उम्मीदवार बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement