
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का दौर जारी है. ऐसे में सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में हैं, वे सदन में सिर्फ 46 मिनट तक मौजूद रहे.
दरअसल यहां फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा के पूरे सत्र में उद्धव ठाकरे के सिर्फ 46 मिनट तक सदन में मौजूद रहने का हवाला दे रहे थे.
मालूम हो कि जब फडणवीस से पूछा गया कि आदित्य ठाकरे का कहना है कि सरकार 32 साल के शख्स से डरी हुई है और इसलिए उस पर निशाना साध रही है. इसमें बात में कितनी सच्चाई है?
इस पर फडणवीस ने कहा कि हम आदित्य ठाकरे या उनके पिता उद्धव ठाकरे से नहीं डरते. हमने उनकी नाक के नीचे से उनके 50 विधायक अपनी तरफ कर लिए थे. लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा था कि मुंबई जलेगी. लेकिन माचिस की एक तीली तक नहीं जली.