
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने आज (10 मार्च) राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में अजित पवार ने कहा,'मुंबई महानगर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक विकास केंद्र यानी ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. ये केंद्र 7 स्थानों पर बनाए जाने हैं, जिनमें बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, कुर्ला-वर्ली, वडाला, गोरेगांव, नवी मुंबई, खारघर और विरार-बोइसर शामिल हैं.'
वित्त मंत्री पवार ने आगे कहा,'उद्देश्य यह है कि मुंबई महानगर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को वर्तमान 140 बिलियन डॉलर से 2030 तक 300 बिलियन डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाया जाए.'
इन्फ्रा हाईवे प्रोजेक्ट्स
> वर्धा जिले के पवनार से सिंधुदुर्ग जिले के पत्रादेवी तक 86,300 करोड़ रुपये की लागत वाले 760 किलोमीटर लंबे महाराष्ट्र शक्तिपीठ राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है.
> बांद्रा और वर्सोवा के बीच 14 किलोमीटर लंबे 18,120 करोड़ रुपए की लागत वाले स्वातंत्र्यवीर सावरकर समुद्री पुल का निर्माण मई 2028 तक पूरा करने की योजना है.
> उत्तान से विरार तक समुद्री पुल और संपर्क सड़क की 55 किलोमीटर लंबी परियोजना 87,427 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जाएगी.
मेट्रो प्रोजेक्ट्स
> मुंबई, नागपुर और पुणे महानगरों के नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल, टिकाऊ, बाधा-मुक्त और वातानुकूलित परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुल 143.57 किलोमीटर मेट्रो लाइनें चालू की गई हैं. प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं.
> आगामी साल में कुल 64.4 किमी मेट्रो लाइनें चालू की जाएंगी, जिनमें से 41.2 किमी मुंबई में और 23.2 किमी पुणे में होंगी.
> अगले 5 सालों में कुल 237.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो जाएंगी. 40 किलोमीटर लंबे नागपुर मेट्रो का पहला चरण पूरा हो चुका है और 6,708 करोड़ रुपये की लागत से 43.80 किलोमीटर लंबे दूसरे चरण का काम प्रगति पर है.
> ठाणे सर्कुलर मेट्रो लाइन और पुणे में स्वर्गेट से कटराज एक्सटेंशन लाइन परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.