Advertisement

महाराष्ट्र: पालघर जिले में टायर फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वड़वाली गांव में बुधवार शाम को एक दुखद घटना हुई जब एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वड़वाली गांव में बुधवार शाम को एक दुखद घटना हुई जब एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना वाडा तहसील के कुदुस औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में शाम 6 बजे के बाद हुई.

तेल की प्रोसेसिंग चल रही थी
पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि फैक्ट्री में दो बॉयलरों में तेल की प्रोसेसिंग चल रही थी, तभी अचानक दबाव बढ़ने से एक बॉयलर की पाइप फट गई. इससे भयानक विस्फोट हुआ और तुरंत आग लग गई. इस दुर्घटना में तुफान कलसीम डामोर (30), रोशनी प्रवीन परमार (26), मुला प्रेम वासर (27), और दो बच्चे काजल परमार (3 साल) और आकाश प्रेम मासर (18 महीने) गंभीर रूप से घायल हुए. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के निवासी बताए जाते हैं.

Advertisement

कुछ घायल फैक्ट्री के नजदीक रहते थे
सूत्रों के अनुसार, कुछ घायल फैक्ट्री के नजदीक के घरों में रहने वाले थे. शुरुआती उपचार के लिए सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, परंतु चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ठाणे के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए हादसे के कारणों की जांच जारी है. यह घटना उद्योग क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की अनदेखी के प्रति सवाल खड़े करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement