Advertisement

PNB घोटाला: कांग्रेस ने नैतिक आधार पर वित्त मंत्री जेटली से मांगा इस्तीफा

पीएनबी घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस घोटाले को लेकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से नैतिक आधार पर इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि घोटाले से देश की बैंकिंग प्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया है.

पृथ्वीराज चव्हाण (फाइल फोटो) पृथ्वीराज चव्हाण (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर राज्य के लोगों को प्रगति का दावा कर के गलत आंकड़े बताने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने PNB घोटाले में नैतिकता का हवाला देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस्तीफा भी मांगा है.

पीएनबी घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस घोटाले को लेकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से नैतिक आधार पर इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि घोटाले से देश की बैंकिंग प्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया है.

Advertisement

चव्हाण ने कहा कि जेटली ने चार दिन से पीएनबी मामले पर एक भी शब्द नहीं कहा है जबकि केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावड़ेकर, जिनका बैंकिंग से कोई सीधा संबंध नहीं है सरकार का बचाव कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी ने बड़े-बड़े लोगों की मदद इस घोटाले को अंजाम दिया है.

मराठवाड़ा में ओला पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के लिए जो पंचनामा चल रहा है इसमें किसानों के हाथ में स्लेट पकड़ाकर फ़ोटो निकाले जा रहे हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहां कि सरकार ने किसानों का अपमान किया है, किसान चोर नहीं और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पंचनामा करना चाहिए था. उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि मैग्नेटिक महाराष्ट्र या मेक इन महाराष्ट्र के तहत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साफ बताये कहां-कहां पर कौन सी कंपनी ने कितने रूपये निवेश किये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement