Advertisement

ट्रेकिंग करने गए थे पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली, 250 फीट गहरी खाई में गिरे, मौत

पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली शाम को नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रैकिंग के लिए गए थे. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उनका संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गए जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

ट्रेकिंग करने गए यह पूर्व रणजी क्रिकेटर 250 फीट गहरी खाई में गिरे. ट्रेकिंग करने गए यह पूर्व रणजी क्रिकेटर 250 फीट गहरी खाई में गिरे.
aajtak.in
  • नासिक,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • 45 वर्षीय शेखर गवली अपने दोस्तों के साथ गए थे ट्रेकिंग पर
  • संतुलन बिगड़ने पर 250 फीट गहरी खाई में गिरने से हुई मौत
  • फिलहाल अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रेनर निभा रहे थे गवली

महाराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली का निधन हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय शेखर गवली मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर गए थे, इस दौरान उनकी 250 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई.

पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली शाम को नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रैकिंग के लिए गए थे. महाराष्ट्र के लिए गवली ने दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

इगतपुरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'बुधवार को सुबह शेखर गवली का शव लगभग 10 बजे मिला.' उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा.

शेखर इससे पहले महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के सहायक कोच थे और फिलहाल अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभा रहे थे. शेखर गवली दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

शेखर गवली ने 1997 से 2002 के बीच दो फर्स्ट क्लास मैच खेले. साथ ही इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे. शेखर के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं. शेखर गवली का जन्म 6 अगस्त 1975 को नासिक में ही हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement