Advertisement

महाराष्ट्र में जांच करने के लिए CBI को लेनी होगी राज्य सरकार से इजाजत, आदेश जारी

महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है और कहा है कि राज्य में जांच करने के लिए सीबीआई को दी गई अनुमति वापस ली जाती है. हालांकि जांच की अनुमति महाराष्ट्र सरकार के वापस लेने से जारी छानबीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

CBI को जांच करने के लिए अब लेनी होगी मंजूरी CBI को जांच करने के लिए अब लेनी होगी मंजूरी
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को दी रजामंदी ली वापस
  • नए केस में जांच से पहले CBI को लेनी होगी इजाजत
  • जारी जांचों पर इस आदेश का नहीं पड़ेगा कोई असर

महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है और कहा है कि राज्य में जांच करने के लिए सीबीआई को दी गई अनुमति वापस ली जाती है. हालांकि जांच की अनुमति महाराष्ट्र सरकार के वापस लेने से जारी छानबीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

मगर भविष्य में अगर सीबीआई महाराष्ट्र में किसी नए मामले में जांच पड़ताल करना चाहती है, तो उसे राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत होगी, जब तक कि अदालत की तरफ से जांच के आदेश नहीं दिए गए हों.

Advertisement

सुशांत मामले की जांच में जुटी है CBI

महाराष्ट्र सरकार का यह आदेश ऐसे समय आया है जब सीबीआई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में छानबीन कर रही है. बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई मुंबई में सुशांत मामले की जांच करने पहुंची है. 

देखें: आजतक LIVE TV

बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच अभी भी जारी है. सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया में कुछ अटकलें थीं कि सीबीआई एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है. जिसके बाद सीबीआई ने इन अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अभी इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement