Advertisement

महाराष्ट्र: पुणे के लोगों ने ढूंढ निकाला प्लास्टिक बैग का विकल्प

महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर पाबंदी लगाने के बाद लोग भी स्वीकार करने लगे हैं कि अब प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करेंगे. पुणे में लोगों ने नॉन वेज लाने के लिए अब बर्तनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

लोगों ने ढूंढ निकाला प्लास्टिक बैग का विकल्प लोगों ने ढूंढ निकाला प्लास्टिक बैग का विकल्प
मोनिका गुप्ता/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर पाबंदी लगाने के बाद लोग भी स्वीकार करने लगे हैं कि अब प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करेंगे. पुणे में लोगों ने नॉन वेज लाने के लिए अब बर्तनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

शहर के औंध इलाके के एक चिकन शॉप पर ग्राहकों की भीड़ दिखी. लोग साथ में चिकन ले जाने के लिए प्रेशर कुकर ले आए. साहिल चिकन शॉप के मालिक फैयाज खान ने बताया कि अब ग्राहकों ने बर्तन या डिब्बा लाना फिर एक बार शुरू कर दिया है. फैयाज खान ने बताया कि तकरीबन बीस साल बाद फिर एक बार लोगों ने बर्तन या डिब्बे में मांस ले जाना शुरू किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि रोजाना बाजार से घर के रसोई में लगने वाले खान-पान का सामन लाने के लिए प्लास्टिक बैग सबसे आसान उपाय था. पाबंदी के बाद जहां सब्जियां लाने के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल शुरू हुआ है वहीं मांसाहारी लोगों के लिए प्लास्टिक बैग नहीं होने से पहले कुछ दिन मुश्किल हुई थी. वहीं चिकन शॉप पर ग्राहक 30 फिसदी कम आने लगे थे.

वहीं पुणे के रेस्टोरेंट और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने प्लास्टिक कंटेनर के बजाय अब स्टील के टिफिन खरीदे हैं और होम डिलीवरी के लिए टिफिन देना शुरू कर दिया है. लेकिन इसके साथ समस्या भी सामने आ रही हैं. ग्राहक टिफिन वापस नहीं लौटा रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि टिफिन वापस लौटाने का समय नहीं है. हालांकि गणेश शेट्टी उन ग्राहकों से टिफिन का पैसा एडवांस में ले रहे हैं जो टिफिन नहीं लौटा रहे हैं.

Advertisement

पुणे के एटलांटिस रेस्टोरेंट की मालकिन अनीता टेंबे ने बताया प्लास्टिक के बजाय टिफिन में होम डिलीवरी ऑर्डर देना टेढ़ा काम है लेकिन फिर अब सभी रेस्टोरेंट वालों ने अब स्टील के टिफ़िन में ही होम डिलीवरी के ऑर्डर देना शुरू करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement