Advertisement

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए BJP बेताब, 5 नवंबर के लिए बुक किया स्टेडियम

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर फिलहाल सभी पार्टियों में मंथन जारी है. वहीं विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है.

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

  • महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी आश्वस्त
  • 5 नवंबर के लिए बुक किया वानखेड़े स्टेडियम

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर फिलहाल सभी पार्टियों में मंथन जारी है. वहीं विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को बुक भी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने स्टेडियम को 5 नवंबर के लिए बुक किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत के बाद स्टेडियम शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी को मिल सकेगा.

Advertisement

इससे पहले मुंबई पुलिस और अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम का मुआयना किया. इससे पहले महालक्ष्मी रेसकोर्स को शपथ ग्रहण के लिए चुना गया था, लेकिन मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद जगह बदलने का फैसला किया गया.

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है. वहीं, महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस किसी भी मोर्चे पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वह गृह और वित्त समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी अपने पास ही रखेगी.

ठाकरे बोले- सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता व सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे.

Advertisement

कांग्रेस विपक्ष में बैठने को तैयार

उधर शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस बंट गई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी. सोनिया के नहीं मिलने से साफ है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में जोड़-तोड़ के दम पर सरकार नहीं बनाएगी और विपक्ष में ही बैठना उचित समझ रही है. ऐसे में कांग्रेस ने शिवसेना के अरमानों पर भी पानी फेर दिया है.

बता दें कि शुक्रवार को ही शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना का ही होगा. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए भी बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा. संजय राउत का ये बयान तब आया है जब गुरुवार को उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement