Advertisement

सरकार पर असमंजस बरकरार, आज फिर किसानों से मिलेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बारिश से प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे.

किसानों से उद्धव ठाकरे करेंगे मुलाकात (फाइल फोटो-ANI) किसानों से उद्धव ठाकरे करेंगे मुलाकात (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • ,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

  • महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस जारी
  • उद्धव ठाकरे बारिश से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बारिश से प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. उद्धव ठाकरे लातूर, नांदेड़, औरंगाबाद और बीड जाएंगे. इससे पहले नासिक में आदित्य ठाकरे ने बीमा कंपनियों और बैंकों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को तकलीफ देंगे तो ये महंगा पड़ेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से अधिकतर किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. महाराष्ट्र में 70 फीसदी उपजाऊ खरीफ फसल खराब होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बारिश के बाद पीड़ित किसानों से कई राजनीतिक दल मुलाकात कर चुके हैं.

इससे पहले रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कन्नड़ तहसील के कानड़ गांव और वैजापुर तहसील के गारज गांव में किसानों से मुलाकात की थी. उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा के औरंगाबाद जिले में पीड़ित किसानों से मुलाकात करने पहुंचे थे.

फडणवीस पर दिया था बयान

इसी दौरान उद्धव ठाकरे का दिया गया बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना था. उद्धव ठाकरे ने किसानों से बातचीत के दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री पर तंज भी कसा था.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्धव ने कहा था कि मॉनसून के बारिश की वजह से ही फसल बर्बाद हुई है. साथ ही आगे उद्धव ने बगैर मुख्यमंत्री फडणवीस का नाम लिए फडणवीस पर तंज कसा. उद्धव ने फडणवीस के उस बयान को याद दिलाया, जहां फडणवीस चुनाव प्रचार दौरान बार-बार कहते सुनाई दिए थे कि मैं फिर से लौट कर आऊंगा,  मैं फिर से लौट कर आऊंगा,  मैं फिर से लौट कर आऊंगा.'

Advertisement

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ये जो लौटने वाला मानसून है, जिसे रिटर्निंग मानसून कहते हैं, वो बार-बार कह रहा है कि मैं लौट कर आऊंगा, इसलिए मानसून को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है.'

किसानों के लिए मुआवजे की मांग

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को हुए नुकसान के लिए दस हजार करोड़ बतौर मुआवजा घोषित किया वो बहुत कम है. वहीं शिवसेना की मांग है कि किसानों को तुरंत प्रति हेक्टर 25000 रुपये तुरंत दिया जाना चाहिए. ये रकम हर किसान का हक है जो शिवसेना उसे दिलवाकर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement