Advertisement

'बारात है पर दूल्हा नहीं, कोई नाराज फूफा की तरह गुस्सा', महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में खेल चल रहा है. बहुमत है फिर भी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हो पा रहा है. दिल्ली का खेल चल रहा है, दिल्ली से डमरू बज रहा है और महाराष्ट्र के नेता नाच रहे हैं."

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
हिमांशु मिश्रा/मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए लेकिन अभी तक इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि गद्दी पर कौन बैठेगा. इस मुद्दे पर सियासी गलियारों में तरह-तरह की बातें सुर्खियों में हैं. अब शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "इतने दिन हो गए चुनाव के नतीजे आए हुए, महायुति के पास बहुमत है लेकिन वो जनादेश का अनादर कर रहे हैं. कोई दिल्ली भाग गया है, कोई गुस्सा है. उनके खेमे में पता नहीं क्या चल रहा है, ये महायुति वाले लोगों का अनादर कर रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि नौटंकी हो रही है. बारात है पर कोई दुल्हा नहीं है, कोई शादी में नाराज फूफा की तरह गुस्सा है.

वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल चल रहा है. बहुमत है फिर भी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हो पा रहा है. दिल्ली का खेल चल रहा है, दिल्ली से डमरू बज रहा है और महाराष्ट्र के नेता नाच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र CM को लेकर खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

आज हो सकती है महायुति नेताओं की मीटिंग

बीजेपी नेता गिरीश महाजन का कहना है कि आज दोपहर 3 बजे वर्षा बंगले पर महायुति नेताओं की बैठक होगी. वहीं, जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी आज देर शाम में मुंबई पहुंचेंगें. बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए कल सुबह 10 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. 

Advertisement

सीएम पद के चेहरे पर शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा, "सरकार तो वैसे भी बन ही रही है. शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को तय किया गया है. यह गलत है कि एकनाथ शिंदे की वजह से राज्य में सरकार नहीं बन पा रही है. भाजपा ने आज पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, इसलिए सीएम चेहरे की घोषणा जल्द होगी.'

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement