Advertisement

महाराष्ट्रः बेमौसम बारिश से फसल खराब, राज्यपाल ने किया राहत का ऐलान

महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिरोध के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बेमौसम बारिश की मार झेलने वाले किसानों के लिए वित्तीय मदद का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में फसल बर्बाद (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में फसल बर्बाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिरोध के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बेमौसम बारिश की मार झेलने वाले किसानों के लिए वित्तीय मदद का ऐलान किया है. इस घोषणा के तहत खरीफ फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर 8 हजार रुपये मुहैया कराए जाएंगे.

वहीं अक्टूबर-नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को लेकर बागवानी/बारहमासी फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक 18,000 प्रति हेक्टेयर रुपये मिलेंगे. महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के चलते सोयाबीन, ज्वार, मक्का और कपास जैसी खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि बेमौसम हुई बारिश की वजह से प्रदेश में 70 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल को नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार ने हाल ही में विशेष प्रावधान के तहत किसानों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी.

बता दें कि हाल के दिनों में किसानों के मुद्दे पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस कई बार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से किसानों के लिए पैसे जारी करने की मांग की थी.

वहीं, बीते 15 नवंबर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए धन जारी करने का अनुरोध किया था.

फड़णवीस ने राज्यपाल कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष को फिर से खोलने उसे सुचारु रूप से चलाने का अनुरोध किया था ताकि जरूरतमंदों को समय रहते मदद मिल सके. गौरतलब है कि प्रदेश में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है. फड़णवीस ने उस दौरान कहा था कि राज्यपाल ने उनकी दोनों मांगें मान ली हैं और आश्वासन दिया है कि राहत कोष को उनका कार्यालय देखेगा तथा जरूरतमंदों को मदद दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement