Advertisement

महाराष्ट्र: फोटो सेशन के वक्त राज्यपाल कोश्यारी ने महिला के चेहरे से हटा दिया मास्क

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का एक वीडियो सामने आया है. उसमें वह महिला का सम्मान करते वक्त फोटो के लिए उनका मास्क नीचे कर देते हैं.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उतारा महिला का मास्क राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उतारा महिला का मास्क
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का वीडियो सामने आया
  • खुद महिला का मास्क नीचे कर दिया

कोरोना संकट में केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही हैं. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari) का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वह खुद एक महिला का मास्क चेहरे से नीचे कर देते हैं. जबकि सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना कोविड प्रोटोकॉल का ही हिस्सा है. महिला के साथ वहां भगत सिंह कोश्यारी खुद खड़े थे और बाकी भी कई लोग थे. 

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पुणे शहर के कोथरुड इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और बालगंधर्व मंदिर में झांसी की रानी की प्रतिमा के बीच साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस रैली की शुरुआत की.

भगत सिंह कोश्यारी ने उतारा महिला का मास्क

रैली की शुरुआत के वक्त राज्यापाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक महिला साइकिल चालक का सम्मान भी किया. उस समय राज्यपाल ने फोटो खिंचवाते वक्त महिला के चेहरे से अपने हाथों से मास्क चेहरे से नीचे कर दिया. मास्क हटाते ही मौजूद दर्शक हंसने लगे थे.

इसकी तरफ ध्यान इसलिए भी गया क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कुछ नियम बनाए हैं और उनका पालन करने की अपील बार-बार की जा रही है. पूरे देश में महाराष्ट्र कोरोना संकट से सबसे ज्यादा जूझा है. राज्य में अभी भी कोरोना के 52893 मरीज हैं. वहां अबतक कोरोना से 138322 लोगों ने जान गंवाई है. कोरोना के चलते ही गणपति उत्सव पर भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement