Advertisement

महाराष्ट्रः 40 फीट गहरे कुएं में गिरी मादा तेंदुआ, ज्यादा खून बहने से मौत

मेडिकल जांच के बाद वेटनरी डॉक्टर के बताया कि पांच साल की मादा तेंदुआ गर्भवती थी, लेकिन उसके अंतड़ियों में गहरा जख्म होने के कारण उसकी मौत हो गई.

कुएं से बाहर आने के बाद तेंदुए की मौत हो गई कुएं से बाहर आने के बाद तेंदुए की मौत हो गई
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तहसील में बुधवार शाम को वाइल्ड लाइफ दल ने एक मादा तेंदुए को चालीस फीट गहरे से कुएं से निकाला. हालांकि उसका जीवन बचा पाने में वाइल्ड लाइफ दल को असफलता हाथ लगी. कुंएं में गिरी मादा तेंदुए ने खुद को पानी में डूबने से बचाए रखने के लिए काफी देर तक बिजली के तार को अपने मुंह में पकड़ रखा था.

Advertisement

वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम बोरवाड़ी गांव के लोगों ने इस बारे में जानकारी दी. उप संरक्षक के कहने पर मानिकडोह बचाव केंद्र ने तीन लोगों की टीम घटना स्थल पर पहुंची. टीम ने पिंजरे की मदद से मादा तेंदुए को कुएं में डूबने से बचा लिया.

मेडिकल जांच के बाद वेटनरी डॉक्टर के बताया कि पांच साल की मादा तेंदुआ गर्भवती थी, लेकिन उसके अंतड़ियों में गहरा जख्म होने के कारण उसकी मौत हो गई.

दुर्भाग्य की बात है कि महाराष्ट्र में हर साल खुले कुओं में गिरने से सैकड़ों तेदुओं की मौत हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement