Advertisement

महाराष्ट्र: बाघ शिकार गिरोह से जुड़ा हिस्ट्रीशीटर जंगल से गिरफ्तार, कई बार जा चुका है जेल

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा वन क्षेत्र से बाघ शिकार के कई मामलों में कथित तौर पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • चंद्रपुर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा वन क्षेत्र से बाघ शिकार के कई मामलों में कथित तौर पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल जांच अधिकारियों की तरफ से आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: नोएडा: छत से कूदकर महिला ने दी जान, डिप्रेशन की थी शिकार

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अजित राजगोंड ने कथित तौर पर बहेलिया गैंग के कुछ शिकारियों पर हमला किया था. अजित को राजुरा तहसील में जंगल के संरक्षित हिस्सों में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है अजीत

अजीत की गिरफ्तारी संदेह के आधार पर की गई है. फिलहाल उसे एक स्थानीय अदालत ने आगे की जांच के लिए 31 जनवरी तक वन विभाग की अदालत में भेज दिया है. अजीत की यात्रा 2013 से 2015 के बीच विदर्भ में बाघों के शिकार से शुरू हुई थी. 2015 में भी उसे रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: गिर के जंगलों में शेरनी ने नदी में लगाई 15 फीट की छलांग, बकरी के शिकार का वीडियो हो रहा वायरल

वहीं, शिकार के एक अन्य मामले में उसे बीते वर्ष भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, सितंबर 2024 में उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था. फिलहाल वन विभाग की एक विशेष टीम अजीस से पूछताछ कर रही है. उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement