Advertisement

महाराष्ट्र के जलगांव में दो पक्षों में फिर झड़प, मूर्ति तोड़े जाने के बाद तनाव, 12 लोग हिरासत में   

जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने न्यूज एजेंसी एनआईए को बताया कि जिले के अतरवाल गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शनिवार को दो गुटों के बीच फिर से झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई.  

जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने न्यूज एजेंसी एनआईए को बताया कि जिले के अतरवाल गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि गांव में अब हालात नियंत्रण में हैं और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

30 मार्च को दो पक्षों में हुआ था तनाव

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 30 मार्च को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक मस्जिद के बाहर बज रहे संगीत को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जलगांव एसपी ने बताया कि दो प्राथमिकी दर्ज की गई हं और वर्तमान में हालात शांतिपूर्ण हैं और नियंत्रण में हैं. पुलिस ने कहा कि एक मस्जिद के बाहर बजने वाले संगीत को लेकर समूहों में असहमति के बाद मामला बढ़ गया, जिसके कारण झड़प हुई थी. 

संभाजीनगर में भी हुई थी हिंसा

इसके साथ ही संभाजीनगर के किराडपुरा में भी 29-30 मार्च की रात दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा हुई थी. किराडपुरा में राम मंदिर के बाहर दो नौजवानों की बीच कहासुनी के बाद बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए थे. इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ. उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी, उन्होंने पुलिस वाहनों को भी नहीं छोड़ा. पुलिस ने आंसू गैंस के गोले छोड़कर इलाके को नियंत्रण मं लिया था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement