Advertisement

महाराष्ट्र की सियासत में एक और ट्विस्ट, नड्डा बोले- डिप्टी CM बनें फडणवीस

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नाटकीय मोड़ आ रहे हैं. अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए. उनकी तरफ से बड़ा दिल दिखाया गया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नाटकीय मोड़ आ रहे हैं. अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए. उनकी तरफ से बड़ा दिल दिखाया गया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए. अब देवेंद्र फडणवीस ने नड्डा की अपील का मान रख लिया है. वे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए हैं.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी हाईकमान ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिर्फ एकनाथ शिंदे का नाम आगे किया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे. तब उन्होंने ये भी कहा था कि वे शायद खुद सरकार का हिस्सा ना बनें.

लेकिन जब बीजेपी अध्यक्ष ने खुद फडणवीस को सरकार में शामिल होने के लिए कह दिया तो वे मना नहीं कर पाए. अब देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल भी होने जा रहे हैं और एक अहम भूमिका निभाते दिख जाएंगे.

वैसे जेपी नड्डा की तरफ से कई ट्वीट कर भी महाराष्ट्र की इस सियासत पर प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने लिखा है कि एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़नवीस जी को बधाई. आज ये सिद्ध हो गया कि BJP के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी. 2019 के चुनाव में स्पष्ट जनादेश मा. नरेंद्र मोदी जी एवं देवेंद्र जी को मिला था. उद्धव ठाकरे ने CM पद के लालच में हमारा साथ छोड़कर विपक्ष के साथ सरकार बनाई थी.

Advertisement

नड्डा आगे लिखते हैं कि भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए बड़े मन का परिचय देते हुए एकनाथ शिंदे जी का समर्थन करने का निर्णय किया. श्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने भी बड़े मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है, जो महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है. 

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा ने ये निर्णय लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोई पद पाना हमारा उद्देश्य नहीं है अपितु नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में देश और महाराष्ट्र की जनता की सेवा करना हमारा परम लक्ष्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement