Advertisement

'जनता ने तय कर दिया गद्दार कौन... खुद्दार कौन', कुणाल कामरा विवाद के बीच विधानपरिषद में बोले एकनाथ शिंदे

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया गया है. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. शिंदे ने विरोधियों को आत्ममंथन करने की सलाह दी है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (पीटीआई) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (पीटीआई)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा राजनेताओं का मजाक उड़ाने का मामला सुर्खियों में है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कामरा का गाना विवाद का विषय बन गया है. विवाद के बीच शिंदे ने विधान परिषद में कहा कि जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. वहीं, बीजेपी विधायक प्रवीन दरेकर ने कामरा के खिलाफ विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने विधानपरिषद में क्या कहा?

महाराष्ट्र विधान परिषद में एकनाथ शिंदे ने कामरा का बिना नाम लिए हुए कहा, "जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है, और आइने में देख कर किसी का वंश नहीं बताया जा सकता. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले विरोधियों ने महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान कई लोगों की अभिव्यक्ति स्वतंत्रता पर रोक लगाई."

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra: कॉमेडी पर विवाद, FIR और पॉलिटिक्स के बीच कहां हैं कुणाल कामरा, एक और VIDEO आया सामने

यह अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना के यूबीटी गुट पर कटाक्ष था. शिंदे ने यह भी कहा कि चाहे कितनी भी सुपारी देकर बदनामी की मुहिम चलाई जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शिंदे ने विरोधियों को आत्ममंथन करने की सलाह दी. 

Advertisement

कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन

बीजेपी विधायक प्रवीन दरेकर ने  महाराष्ट्र विधान परिषद में कुणाल कामरा और शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है. 

कुणाल कामरा पर क्या हैं आरोप?

कुणाल कामरा पर शिवसेना ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपने एक शो में गाना प्रस्तुत किया जिसमें एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई. 

यह भी पढ़ें: 'सुपारी लेने जैसा है बयान, एक्शन स्वाभाविक', कुणाल कामरा पर बोले एकनाथ शिंदे

रमेश बोर्नारे पर क्या हैं आरोप?

महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक रमेश बोर्नारे ने भी सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. रमेश ने आरोप लगाया कि सुषमा ने सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया है. बीजेपी विधायक प्रवीन ने आरोप लगाया है कि सुषमा ने कामरा का समर्थन किया, जिसने डिप्टी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. बीजेपी ने इसे विधानसभा की गरिमा का अपमान करार दिया.

कुणाल कामरा और सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामले में अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर लेंगे. यह जानकारी महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष संजय केलकर ने दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement