Advertisement

महंगे तेल ने किया मजबूर! ये शख्स अब गाड़ी की जगह करता है घुड़सवारी, Video

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक शख्स शेख युसुफ ने पेट्रोल और डीजल का खर्चा बचाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ निकाला है. वह कार या बाइक नहीं बल्कि घोड़े से अपने काम पर जाते हैं.

युसूफ अपने सारे काम अब घोड़े से पूरे करते हैं. युसूफ अपने सारे काम अब घोड़े से पूरे करते हैं.
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हुआ शख्स
  • लॉकडाउन में शख्स ने खरीदा था घोड़ा

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol and Diesel price hike) ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. हालांकि लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण तेल के दामों में इजाफा होने की चर्चाएं हैं. 

अगर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा. महंगाई की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के शेख युसूफ ने गाड़ी चलाना छोड़ दिया है. तेल की कीमतों से परेशान महाराष्ट्र के औरंगाबाद के शेख युसूफ ने घोड़ा खरीद लिया है. अब वह गाड़ी की जगह घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं. बाजार, ऑफिस या कोई अन्य काम शेख युसूफ अपने घोड़े से ही हर जगह जाते हैं.

देखें VIDEO...

Advertisement

 

#WATCH महाराष्ट्र: औरंगाबाद में एक व्यक्ति ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों की वजह से घुड़सवारी शुरू की। (14.03) pic.twitter.com/Q77tVaBpTY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022

लॉकडाउन में शुरू हुई थी घुड़सवारी की कहानी
शेख युसूफ का कहना है, 'मैंने यह घोड़ा लॉकडाउन में खरीदा था. गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं रह सकता है. घोड़ा चलाने से आदमी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. दूसरी तरफ़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम भी बढ़े हुए हैं. ऐसे में घोड़ा चलाना ठीक है.

उन्होंने कहा कि वह अपने बाहर के सभी काम जो एक इंसान गाड़ी के जरिए करता है वह घोड़े पर कर लेते हैं. युसूफ का कहना है कि वह घुड़सवारी के जरिए एक दो नहीं बल्कि हजारों रुपये की बचत भी कर रहे हैं और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

Advertisement

क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम?

बता दें कि बिहार (Bihar), राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये पर पहुंच चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement