Advertisement

महाराष्ट्र: कार की खिड़कियां तोड़कर चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने वाहनों की खिड़कियां तोड़कर चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की बातें कबूल ली है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने वाहनों की खिड़कियां तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले कुख्यात गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी 'त्रिची' गिरोह का सदस्य है और उसे पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया गया. मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.15 बजे एक खड़ी कार की खिड़की तोड़कर उसमें रखे दो लैपटॉप और एक बोरी में रखे 27000 रुपये नकद चुरा लिए गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: विधायक का चुनाव लड़ चुके नेताजी निकले चोर गैंग के मेंबर, देखें

अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में नालासोपारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. नालासोपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इसी अवधि के दौरान कई चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली.

जानकारी के मुताबिक आरोपी शनमुगम अमरनाथन तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) का रहने वाला है. पुलिस की एक टीम त्रिची गई और 9 नवंबर को उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 20000 रुपये का एक लैपटॉप और 27000 रुपये नकद बरामद किए.

यह भी पढ़ें: अमीर बनने की चाहत... बनाया बाइक चोर गैंग, 4 गिरफ्तार और 13 बाइक बरामद

Advertisement

पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि मुंबई और नवी मुंबई इलाकों में भी इसी तरह की चोरियां की है. अधिकारी ने बताया कि अमरनाथन के खिलाफ तेलंगाना और कर्नाटक के विभिन्न पुलिस थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement