Advertisement

महाराष्ट्र: इस्तीफा देकर संजय राठौड़ बोले- निष्पक्ष जांच चाहता हूं, BJP ने कहा- दबाव में पद छोड़ा

मामले में बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे राज्य सरकार पर तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक कि 22 वर्षीय पूजा चव्हाण की मौत के मामले में शिवसेना नेता (संजय राठौड़) और अन्य के खिलाफ एफआईआर नहीं हो जाती. 

संजय राठौड़ संजय राठौड़
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई ,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • इस्तीफे के बाद बोले संजय राठौड़- निष्पक्ष जांच चाहता हूं
  • BJP ने कहा- हमारे दबाव में पद छोड़ा
  • बीजेपी ने सीएम उद्धव पर साधा निशाना

महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. संजय राठौड़ शिवसेना के कोटे से मंत्री बनाए गए थे. टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के केस में राठौड़ का नाम जुड़ा, जिसके बाद से ही विपक्ष शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि उसके द्वारा लगातार दबाव दिए जाने के कारण संजय राठौड़ को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. जबकि राठौड़ ने कहा कि मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं, ऐसे में इस्तीफा दे रहा हूं. 

Advertisement

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले संजय राठौड़?

शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को दे दिया है. जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वो विधानसभा सत्र को नहीं चलने देगा, मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है. मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं. 

बीजेपी ने कहा-विपक्ष का दबाव काम आया 

संजय राठौड़ के इस्तीफे पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता अतुल भातखलकर का कहना है कि वे तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक राठौड़ पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि पूजा चव्हाण का एबॉर्शन करने वाले डॉक्टर और संजय राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे राज्य सरकार पर तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक कि 22 वर्षीय पूजा चव्हाण की मौत के मामले में शिवसेना नेता (संजय राठौड़) और अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती. 

Advertisement

राज्य सरकार से बीजेपी के सवाल 

बीजेपी नेता अतुल ने आगे कहा कि शिवसेना को जवाब देना चाहिए कि इस्तीफा इतनी देरी से और बजट सत्र से ठीक पहले क्यों लिया गया. सीएम का असली चेहरा यहां देखने लायक है. वह विश्वसनीयता खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बजट सत्र में हम सीएम से सवाल पूछेंगे कि क्यों अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई. एक और बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि सरकार को पता था कि राठौड़ गलत थे, विधानसभा में तीखे सवाल किए जाएंगे. इसलिए उन्हें इस्तीफा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

वहीं, सत्ताधारी एनसीपी के नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच के पक्ष में है. उस पर कोई दबाव नहीं है. जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. उधर इससे पहले वन मंत्री रहे राठौड़ ने कहा था कि महिला की मौत के मुद्दे पर गंदी राजनीति हुई है. मेरी छवि को धूमिल करने और प्रतिष्ठा को नष्ट करने का प्रयास किया गया.  

क्या है मामला? 

आपको बता दें कि टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की एक इमारत से गिरने के बाद मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आत्महत्या के एंगल से जांच शुरू की. हालांकि, इस केस में बीजेपी ने संजय राठौड़ पर आरोप लगाया है कि उन्हीं की वजह से पूजा ने आत्महत्या की. बीजेपी ने राज्य सरकार पर संजय राठौड़ को बचाने का आरोप लगाया. इसी को लेकर उद्धव सरकार और उसके मंत्री संजय राठौड़ विपक्ष के निशाने पर थे. लेकिन आज राठौड़ ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement