Advertisement

Maharashtra MLC Election Results: महा विकास अघाड़ी को झटका, नागपुर समेत 4 सीटों पर जीती BJP

Maharashtra MLC Election Results: महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को झटका लगा है. वहां BJP ने कुल छह में से चार सीटें जीत ली हैं.

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव के नतीजे आए
  • छह में से चार सीटों पर बीजेपी की जीत

महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव (MLC Election) में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) को झटका लगा है. नागपुर और अकोला सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी 6 में से 4 सीटों पर विजय रही.

नागपुर में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले की जीत हुई है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को हरा दिया, जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया था.

Advertisement

नागपुर विधान परिषद चुनाव में चंद्रशेखर बावनकुले को 362 वहीं देशमुख को 186 वोट मिले. डॉक्टर रविंद्र को सिर्फ एक वोट मिला. वहीं विधान परिषद की अकोला सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार वसंत खंडेलवाल ने गोपी किशन बजोरिया को 109 वोटों से हरा दिया है. शिवसेना के कब्जे वाली इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

बावनकुले की जीत MVA को बड़ा झटका है. क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव से हाल ही में पहले से घोषित उम्मीदवार को हटाकर एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया था.

बता दें कि चंद्रशेखर बावनकुले राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के विरोधी गुट के माने जाते हैं. इनका महाराष्ट्र विधानसभा में टिकट काटा गया था. लेकिन OBC चेहरा माने जानेवाले बावनकुले जो फडणवीस सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रहे थे, उनका राजनीतिक पुनर्वसन BJP ने करा दिया है.

Advertisement

तीन पार्टियां साथ आने से जीत नहीं होती - देवेंद्र फडणवीस

विधानपरिषद चुनाव के नतीजों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तीन पार्टियां एक साथ आने के बाद जीत होती है यह भ्रम भी अब टूट चुका है. यह जीत भविष्य मे होने वाले जीत की शुरुआत है. वह बोले कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है यह पोलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पोलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement