Advertisement

महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन में फटा मोबाइल फोन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन के अंदर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

मामले में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सोमवार रात 8.12 बजे कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में एक मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisement

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच गई थी.  साथ ही विस्फोट के चलते धुआं भी फैल गया था. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: मुंबई: चलती ट्रेन में ब्लास्ट हुआ महिला का मोबाइल, धुआं उठते ही मच गई अफरा-तफरी

पुलिस का कर रही है मामले की जांच

ट्रेन में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रेन में एक मोबाइल फोन के विस्फोट से विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट के चलते डिब्बे में धुआं भर गया, जिससे कई यात्री उतरने के लिए दरवाजे की ओर भागे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

Advertisement

इधर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस महिला का मोबाइल फोन फटा, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है. हो सकता है कि बैटरी में खराबी कि वजह से विस्फोट हुआ हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement