Advertisement

'पीठ में 2.5 इंच अंदर चाकू घुसा, फिर 5 दिन में ही इतना फिट?', सैफ पर संजय निरुपम का ये कैसा सवाल

शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम ने सवाल उठाते हुए कहा, "2.5 इंच का चाकू घुसा, ऑपरेशन हुआ लेकिन अस्पताल से सैफ उछलते-कूदते हुए निकले. 4 दिन में कोई इतना ठीक हो सकता है क्या?"

सैफ मामले पर संजय निरुपम ने उठाया सवाल सैफ मामले पर संजय निरुपम ने उठाया सवाल
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हॉस्पिटल से निकलने के बाद सैफ चलने-फिरने में बिल्कुल फिट नजर आए. हालांकि, उनके हाथ और गर्दन पर पट्टी लगी हुई थी. सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को गहरी चोट लगी है, तो फिर इतनी जल्दी वे बिल्कुल फिट कैसे हो गए.

Advertisement

शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम ने सैफ अली खान को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!"

'CCTV फुटेज कहां है...'

सैफ अली खान से जुड़े मसले पर आजतक के साथ बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि हम चाहते हैं कि सैफ स्वस्थ रहें, जब हमला हुआ तो पूरी मुंबई पर सवाल खड़ा कर दिया. सरकार पर सवाल उठाए गए लेकिन जब वो हॉस्पिटल से बाहर आए, तो हमारे मन में कुछ सवाल आए.

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में बड़ा एक्शन, हटाए गए जांच अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़

Advertisement

संजय निरुपम ने आगे कहा, "2.5 इंच का चाकू घुसा, ऑपरेशन हुआ लेकिन अस्पताल से सैफ उछलते-कूदते हुए निकले. 4 दिन में कोई इतना ठीक हो सकता है क्या? अस्पताल ने कहा कि सैफ लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचे थे. सैफ का वो CCTV फुटेज कहां है? क्या नाबालिग बच्चा अपने बाप को लेकर अस्पताल जा सकता है?"

उन्होंने आगे कहा कि 8 नौकर उनके घर में थे, फिर भी इतना बड़ा हमला कैसे हो गया. पुलिस ने भी 3 दिन में 3 अभियुक्त पकड़ लिए. पुलिस के रवैये से भी हम परेशान हैं. क्या अभियुक्त सच में बांग्लादेशी है भी या नहीं? देखना होगा कि क्या कोई खेल चल रहा है क्या?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement