Advertisement

नागपुर: अमरावती हाइवे पर चलती कार का फटा टायर, तीन लोगों की आन स्पॉट मौत

महाराष्ट्र के नागपुर (Maharashtra Nagpur) जिले में शनिवार को एक कार का टायर फट गया. हाइवे पर चल रही कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई. इससे कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अमरावती हाइवे पर चलती कार का फटा टायर, तीन की मौत. (Symbolic image) अमरावती हाइवे पर चलती कार का फटा टायर, तीन की मौत. (Symbolic image)
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • एक महिला और दो पुरुष कार में सवार थे
  • नागपुर के कोंढाली गांव के पास हुआ हादसा

नागपुर में अमरावती हाइवे (Amravati Highway Nagpur) पर शनिवार की दोपहर चलती कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे. यह हादसा नागपुर जिले के कोंढाली गांव के समीप हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, नागपुर अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग (Nagpur Amravati National Highway) पर तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर अचानक फट गया. इस वजह से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार का टायर फटते ही कार चालक का नियंत्रण छूट गया. कार के अनियंत्रित (car uncontrolled) होने के बाद वह डिवाइडर से टकरा गई. इससे एक महिला एवं कार चालक सहित एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

हादसे के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना​ मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement