Advertisement

महाराष्ट्र: नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने पर पुलिस पर हमला-वाहनों में भी तोड़फोड़, 4 सिपाही घायल

बताया गया है कि दोपहर तक गुरुद्वारे में सारे धार्मिक अनुष्ठान व होली शांतिपूर्वक मनाई गई, लेकिन होला मोहल्ला प्रतीकात्मक रूप से निकालते समय भारी भीड़ गुरुद्वारा परिसर में जमा हो गई. कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के गेट के ताले तोड़ दिए, जिस वजह से जुलूस रास्ते पर आ गया. पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. 

नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने पर पुलिस पर हमला (Photo ANI) नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने पर पुलिस पर हमला (Photo ANI)
पंकज खेळकर
  • नांदेड़,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • पुलिस अधीक्षक पर तलवार से किया गया हमला 
  • होला मोहल्ला यात्रा के दौरान हुआ ये पूरा बवाल 
  • आईजी पहुंचे मौके पर, फिलहाल तनावपूर्ण शांति 

महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने दौरान हिंसा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा.

दरअसल, नांदेड़ में सचखंड हजूर साहिब गुरुद्वारे में होली के मौके पर प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में होला मोहल्ला का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से करने की सलाह दी गई. अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसलिए गुरुद्वारे के गेटों पर ताले लगा दिए गए, लेकिन कुछ लोगों को यह मंजूर नहीं था. 

Advertisement

बताया गया है कि दोपहर तक गुरुद्वारे में सारे धार्मिक अनुष्ठान व होली शांतिपूर्वक मनाई गई, लेकिन होला मोहल्ला प्रतीकात्मक रूप से निकालते समय भारी भीड़ गुरुद्वारा परिसर में जमा हो गई. कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के गेट के ताले तोड़ दिए, जिस वजह से जुलूस रास्ते पर आ गया. पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. 

इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. बताया गया है कि भीड़ ने पुलिस अधीक्षक पर तलवार से जानलेवा हमला किया. वहीं, कई पुलिसकर्मी भीड़ के हत्थे चढ़ गए. इस घटना में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. साथ ही  इस दौरान भीड़ ने पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंंचाया.

सूचना मिलते ही आईजी निसार ताम्बोली भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया. फिलहाल वहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement