Advertisement

महाराष्ट्र: एक झोपड़ी में तेंदुए ने दिया 4 बच्चों को जन्म, CCTV में कैद वीडियो वायरल

नासिक के इगतपुरी में मंगलवार शाम को एक मादा तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया. जन्म के बाद वह अपने बच्चों के साथ खेलती हुई नजर आई. यह घटना झोपड़ी नुमा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

Screengrab from tweeted by@ANI Screengrab from tweeted by@ANI
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • झुग्गी के अंदर तेंदुए ने दिया 4 बच्चों को जन्म
  • लोगों को बच्चों के पास नहीं आने दे रही मां
  • शावकों का कैमरे में कैद वीडियो हुआ वायरल

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को इगतपुरी इलाके में एक झोपड़ी के अंदर चार तेंदुए के 4 शावकों का जन्म हुआ. सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित हैं. वन विभाग ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें चार शावक मां के साथ दिखाई दे रहे है. यह घटना झोपड़ी  में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. नन्हें शावकों का यह वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है. 

Advertisement

मादा तेंदुआ और चारों शावक स्वस्थ्य

वन विभाग के अधिकारी गणेशराव जोले ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 'मादा तेंदुए ने इगतपुरी में एक झोपड़ी के अंदर चार को जन्म दिया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. शावकों के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.'  एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में झोपड़ी के अंदर अपने चार शावकों के साथ मां तेंदुए को दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

गणेशराव जोले का कहना है कि हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. शावकों के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.' इस वीडियो को 19 अगस्त को शेयर किया गय था. अब तक कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं साथ ही कई हजार लाइक्स और रि-ट्वीट भी यह वीडियो हो चुका है. लोगों ने ट्विटर पर इन शावकों के नाम तक रख दिये हैं. 

Advertisement

कुछ माह पहले महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक ऐसा ही दुर्लभ मामला सामने आया था, यहां के पातुल इलाके में एक मादा तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया था और उसके बाद उन्हें वहीं छोड़कर जंगल में गुम हो गई थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement