Advertisement

महाराष्ट्र के नासिक में एक्सीडेंट के बाद आग का गोला बनी बस, 1 बच्चे समेत 11 की मौत, PM-CM ने जताया दुख

महाराष्ट्र के नासिक में एक्सीडेंट के बाद एक बस में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

हादसे के बाद आग का गोला बनी बस हादसे के बाद आग का गोला बनी बस
पंकज खेळकर
  • नासिक,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार-शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई बस यात्री घायल भी हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तौर पर हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बस से यात्रियों को निकाला. ये हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर तड़के हुआ.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. नासिक पुलिस के मुताबिक बस से रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.

बताया गया है कि बस का पहले हादसा हुआ, फिर तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए. घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

PM और CM ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नासिक में बस हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम शिंदे ने साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं कि घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement