Advertisement

महाराष्ट्र: NCP की कोर कमेटी की बैठक आज, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का तय होगा एजेंडा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में अबतक असमंजस बरकरार है. आज यानी रविवार को एनसीपी कोर कमिटी की बैठक है, लेकिन आखिरी फैसला सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार की बैठक के बाद ही लिए जाने की उम्मीद है. हालांकि, बीजेपी ने अब भी सरकार बनाने का दावा किया है.

शरद पवार (फाइल फोटो- Aajtak) शरद पवार (फाइल फोटो- Aajtak)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • सरकार गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में असमंजस बरकरार
  • एनसीपी कोर कमिटी की बैठक आज, अध्यक्ष शरद पवार रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में अबतक असमंजस बरकरार है. आज यानी रविवार को एनसीपी कोर कमिटी की बैठक है, लेकिन आखिरी फैसला सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार की बैठक के बाद ही लिए जाने की उम्मीद है. हालांकि, बीजेपी ने अब भी सरकार बनाने का दावा किया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में आज एनसीपी ने कोर कमिटी की बैठक बुलाई है, जो शाम में पुणे में होगी. इस बैठक में खुद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार मौजूद रहेंगे. एनसीपी कोर कमिटी की बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस बैठक में जो फैसला होगा उसे शरद पवार सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान रुबरु कराएंगे.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी आखिरी मुहर

सूत्रों की मानें तो शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) पर भी आखिरी मुहर लगाएंगे. हालांकि, एनसीपी ने ये कह दिया है कि अगले 5 सालों के लिए मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा, लेकिन संभावित गठबंधन में असली पेच ये फंसा है कि कांग्रेस फिलहाल गठबंधन में शामिल होकर सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहती है, बल्कि बाहर से ही समर्थन देने के मूड में है.

Advertisement

सरकार बनाने पर बीजेपी को अभी भी उम्मीद

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के इच्छुक तीन दलों के बीच ब्लूप्रिंट लगभग तय है, हालांकि इस पर बीजेपी की नजरें भी टिकी है. बीजेपी को अभी भी उम्मीद है कि राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भरोसा दिया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement