Advertisement

'वंचित बहुजन अघाड़ी से NCP को कोई आपत्ति नहीं', उद्धव ठाकरे से गठबंधन पर बोले अजीत पवार

मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने वंचित बहुचन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन किया है. इसको लेकर एनसीपी के सीनियर नेता अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी को VBA के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना (UBT) को तय करना है कि वह किसके साथ गठबंधन करना चाहती है. 

अजीत पवार (फाइल फोटो) अजीत पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:11 AM IST

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने वंचित बहुचन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन किया है. इसको लेकर विधानसभा में नेता विपक्ष और एनसीपी के सीनियर नेता अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी को VBA के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को तय करना है कि वह किसके साथ गठबंधन करना चाहती है. 

Advertisement

बता दें कि जब उद्धव ठाकरे ने प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के साथ गठबंधन किया तो ऐसी खबरें सामने आईं कि कांग्रेस और एनसीपी इससे नाराज है. इसको लेकर मीडिया से बात करते हुए एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमने कभी भी वंचित बहुजन अगाड़ी के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त नहीं की, जिसने शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन किया है. इस मामले पर गैर जरूरी धारणा नहीं बनानी चाहिए." 

'किसके साथ रहना है, शिवसेना का अधिकार' 

पवार ने कहा कि यह तय करना शिवसेना का विशेषाधिकार है कि वह किसके साथ गठबंधन करना चाहती है और अपने कोटे से सीटों को साझा करना चाहती है. पिछले चुनावों में जो हुआ उसे लेकर एक-दूसरे की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है. आपको अगले चुनाव के लिए नई रणनीति बनानी होगी और उसके अनुसार राजनीतिक रुख अपनाना होगा. 

Advertisement

'शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन करना चाहती है NCP' 

उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के पास मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक मजबूत नेटवर्क है और हमने पहले ही उन्हें सूचित कर दिया था कि एनसीपी, निकाय चुनावों में उसके साथ चुनाव लड़ना चाहती है.  

राज्यपाल को लेकर भी बोले अजीत पवार 

महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी द्वारा पद छोड़ने की इच्छा के बारे में राष्ट्रपति के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर टिप्पणी करते हुए, पवार ने कहा क्योंकि उन्हें पीएम द्वारा नियुक्त किया गया था, राज्यपाल ने उनके साथ संवाद किया होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement