Advertisement

महाराष्ट्र: NCP नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, 72 घंटों में 2 मामले दर्ज

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष को एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस्तीफे के पीछे जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि वह इसलिए यह कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं क्योंकि उनके खिलाफ तीन दिनों में दो झूठे मामले दर्ज किए गए हैं. ये लोकतंत्र की हत्या है.

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड NCP नेता जितेंद्र आव्हाड
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि वह इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उनके खिलाफ तीन दिनों में दो झूठे मामले दर्ज किए गए हैं. जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ के मामले में FIR दर्ज कराई है. महिला ने आव्हाड पर आरोप लगाया कि जब मुम्ब्रा में नए ब्रिज का उद्घाटन हो रहा था, तब विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें गलत इरादे से छुआ था. 

Advertisement

महिला की शिकायत पर मुंब्रा पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर थी. पुलिस को शिकायत मिली और मामला दर्ज कर लिया गया. अभी इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित महिला के मुताबिक 13 नवंबर को मुंब्रा में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से ब्रिज का काम चल रहा था. निर्माण पूरा होने के बाद ब्रिज का उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आए थे. उद्घाटन के दौरान विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें हाथ लगाकर अलग हटा दिया था. महिला के आरोप के मुताबिक जब वह सीएम से मिलने जा रही थी, तभी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उनको छुआ. 

फिल्म देखने गए और हो गया बवाल 

बताते चलें कि विधायक जितेंद्र आव्हाड को हाल ही में मराठी फिल्म हर-हर महादेव से जुड़े विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दावा किया गया कि फिल्म में कुछ तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. इस मामले को लेकर एनसीपी लगातार जमीन पर इस फिल्म का विरोध कर रही है. इसी मामले में एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर आरोप है कि उन्होंने शो देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट की, उनकी तरफ से शो को रोकने का प्रयास भी किया गया. इसी केस में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

Advertisement

72 घंटों में 2 मामले दर्ज 

लगातार विवादों में फंसते नजर आने के बाद NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पुलिस ने 72 घंटे में मेरे खिलाफ 2 झूठे मामले दर्ज किए हैं. मैं पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लड़ूंगा. मैं विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला कर रहा हूं. हम लोकतंत्र की हत्या नहीं देख सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement