Advertisement

Maharashtra: चंद्रपुर में भारी बारिश की वजह से गिरीं दो जर्जर दीवारें, 3 की मौत

चंद्रपुर जिले में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश की वजह से दो जर्जर दीवारें गिर गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह दोनों घटनाएं अलग-अलग तहसील क्षेत्रों की हैं. एक घटना में पति-पत्नी और दूसरी घटना में एक महिला की मौत हो गई.

चंद्रपुर में भारी बारिश के गिरीं दो दीवारें, तीन की मौत (फाइल फोटो) चंद्रपुर में भारी बारिश के गिरीं दो दीवारें, तीन की मौत (फाइल फोटो)
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिले की मूल तहसील में जो घटना हुई, उसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि सिंदेवाही तहसील इलाके में एक महिला की मौत हो गई. जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जर्जर मकानों की दीवारें गिर गईं.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मूल तहसील में बीते शनिवार को गरज के साथ भारी बारिश हुई. शाम को खेत से काम करने के बाद अशोक रघुनाथ जब घर लौटे और अपनी पत्नी के साथ मिलकर खाना बना रहे थे. इसी समय पड़ोसी के घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में अशोक रघुनाथ मोहुर्ले (60) और लता अशोक मोहुर्ले (55) की मौत हो गई. 

दरअसल अशोक रघुनाथ के पड़ोसी तैयब खान पठान थे और वो अपना जर्जर घर छोड़कर दूसरे मकान में रहने चले गए, लेकिन कई वर्षों से जर्जर मकान गिराया नहीं गया और बारिश के कारण उसी जर्जर मकान की दीवार पड़ोसी के घर पर गिर गई और ये हादसा हो गया.  

मृतक अशोक रघुनाथ मोहुर्ले की चार बेटियां हैं. ये सभी शादीशुदा हैं. दोनों पति-पत्नी फिस्कुटी में रहते थे. वह अपनी आधा एकड़ जमीन पर खेती करने के साथ-साथ छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. शाम को लता मोहुरले रसोई में खाना बना रही थी. उनके पति अशोक मोहुर्ले किनारे बैठे फलियां चुन रहे थे. उसी समय तयुब खा पठान के घर की दीवार अशोक मोहुर्ले की रसोई घर पर गिर गई. इससे रसोई में मौजूद पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. 

Advertisement

दूसरी घटना सिंदेवाही तहसील के रत्नापुर की है. रत्नापुर की रहने वाली रसिका, जो मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाती थी. सुबह के समय आंगन की सफाई कर रही थी. उसी समय अचानक पास के ध्रूपता मडावी के जर्जर घर की दीवार रसिका के ऊपर गिर गई. घटना के बाद गांव के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण रसिका मसराम (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वह अपने लड़के के साथ रत्नपुर में रहती थी. रसिका के पति का पहले ही निधन हो चुका है. दो बेटियों की शादी के बाद वह और बेटे के साथ रहती थी. इस घटना की जानकारी सिंदेवाही पुलिस और तहसील कार्यालय को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील विभाग ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement