Advertisement

'बाला साहेब पर राहुल से एक ट्वीट करवाकर दिखा दे शिवसेना' CM उद्धव को फडणवीस की चुनौती

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे इतिहास बताना भूल गए. उन्होंने कहा कि हमने अपने 25 साल बर्बाद किए लेकिन वह भूल गए कि 2012 तक बाला साहेब इस गठबंधन के नेता थे.

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (फोटो- पीटीआई)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 2019 में शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन खत्म हुआ
  • 'बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे शिवसेना नेता'

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ 25 साल के रिश्तों को बेकार क्या कह दिया महाराष्ट्र की राजनीति सुलग उठी है. अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा है कि शिवसेना जिसके साथ सत्ता में बैठी है उनके नेताओं से बाला साहेब के बारे में एक ट्वीट करवाकर तो दिखा दे. फडणवीस ने कहा कि जब शिवसेना बीजेपी के साथ ही तब वो महाराष्ट्र की नंबर वन पार्टी है अभी नंबर-4 पर चली गई है. 

Advertisement

बता दें कि रविवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 25 सालों से बीजेपी के साथ चला रहा शिवसेना का गठबंधन बर्बाद गया है. इस पर दो पुराने दोस्तों के बीच तलवारें खिंच गई है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी पार्टी शिवसेना जब पैदा भी नहीं हुई थी, तब से बीजेपी के मुंबई में पार्षद हैं और आज तक हैं. वे हमारे साथ थे तब नंबर 1 या नंबर 2 थे, लेकिन आज वे नंबर 4 पर हैं.

बाला साहेब के लिए कांग्रेस से ट्वीट करवा दें

कांग्रेस और शिवसेना की दोस्ती पर तंज कसते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं उन्हें (शिवसेना को) चुनौती देता हूं कि बाला साहेब ठाकरे के लिए वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी से एक ट्वीट करवाएं, जिनके साथ वे बैठे हैं."

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि हम बाला साहेब का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उनके बारे में ट्वीट तक नहीं किया. उद्धव ठाकरे को अब हिंदुत्व के बारे में अधिक नहीं बोलना चाहिए. 

बाबरी के बाद उत्तर भारत में हमारी की लहर थी, चुनाव लड़ते तो शिवसेना का PM होता, संजय राउत ने BJP को याद दिलाया इतिहास 

बता दें कि इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी हिन्दुत्व का इस्तेमाल राजनीति के लिए करती है. उन्होंने कहा था कि बाबरी विध्वंस के बाद उत्तर भारत में शिवसेना की लहर थी, अगर शिवसेना उसके बाद चुनाव लड़ी रहती तो देश का पीएम शिवसेना से होता. 
 
शिवसेना के इन आरोपों का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आपने राम मंदिर आंदोलन के दौरान ही भाषण दिए थे, हम वो थे जिन्हें गोलियों और लाठियों का सामना करना पड़ा था. 
  
2012 तक गठबंधन के नेता बालासाहेब थे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे इतिहास बताना भूल गए. उन्होंने कहा कि हमने अपने 25 साल बर्बाद किए लेकिन वह भूल गए कि 2012 तक बाला साहेब इस गठबंधन के नेता थे. जो हमारे मन में बाला साहेब के गठबंधन में बने रहने के फैसले पर सवाल खड़े करता है. 

Advertisement

हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े थे मनोहर जोशी

पूर्व महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि पूर्व में तो शिवसेना नेता हमारे सिंबल पर चुनाव भी लड़ा करते थे. उन्होंने कहा कि मनोहर जोशी जो कि शिवसेना के पहले सीएम थे वे एक बार लोकसभा का चुनाव हमारे सिंबल पर लड़े थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे को जवाब देना चाहिए उन्होंने कल्याणा दुर्गाड़ी किले के लिए क्या किया? उद्धव ठाकरे तो उस्मानाबाद का नाम धारशिव और औरंगाबाद का नाम सम्भाजी नगर नहीं कर सके. इससे पता चलता है कि उनका हिन्दुत्व सिर्फ कागज पर ही था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement