Advertisement

नागपुर: फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, चार मजदूरों की मौत, डिप्टी सीएम ने शोक जताया

नागपुर की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हैं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए हैं. 

नागपुर में लगी आग में चार लोगों की मौत नागपुर में लगी आग में चार लोगों की मौत
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए हैं.

नागपुर के हिंगना स्थित एमआईडीसी के निपानी गांव में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक से एक ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद कंपनी में आग लग गई. ये आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी फैक्ट्री से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस आग में 4 मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए.  

Advertisement

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट कर शोक जताया है. उपमुख्यमंत्री ने तत्काल नागपुर के कलेक्टर से इस संबंध में समन्वय करने को कहा है. देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट कर कहा कि नागपुर के कलेक्टर मुंबई में मीटिंग में व्यस्त हैं और वो लगातार कॉर्डिनेटिंग में लगे हुए हैं. घटनास्थल पर तहसीलदार पहुंच रहे हैं. घायल हुए मजदूरों का नजदीकी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही अधिकारियों को जल्द मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं. 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहत और बचाव कार्य करते हुए रेस्क्यू टीम को देखा जा सकता है. ये टीम फैक्ट्री के अंदर बचे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है. इस टीम के अलावा वहां के लोकल निवासी भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

 

 

(इनपुट- देव कोटक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement