Advertisement

नासिक: बीफ तस्करी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 10 गिरफ्तार

नासिक में कथित तौर पर अपनी कार में बीफ ले जाने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें गंभीर रूप से घायल हुए एक की शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों शख्स शनिवार को मुंबई जा रहे थे.

नासिक में बीफ के शक में हत्या नासिक में बीफ के शक में हत्या
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में कथित तौर पर अपनी कार में बीफ ले जाने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए एक की शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों शख्स शनिवार को मुंबई जा रहे थे. 

पुलिस के मुताबिक, नासिर शेख और अफान अब्दुल मजीद अंसारी शनिवार  यानी 24 जून को मुंबई की यात्रा पर जा रहे थे. जब वे सिन्नर घोटी हाइवे पर थे तो उनकी कार को भीड़ ने चेक करने के लिए रोका. जिसके बाद कथित तौर पर कार में गोमांस मिला. जिसके बाद वहां मौजूद करीब 15 लोगों ने लोहे की रॉड और लाठियों से उन दोनों पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.  

Advertisement

अबतक 10 लोग गिरफ्तार

इन दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अफान अब्दुल मजीद अंसारी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि नसीर शेख का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में नासिक ग्रामीण के घोटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

बिहार में सामने आई थी ऐसी ही घटना 

ऐसी ही एक घटना मार्च में बिहार के सारण जिले में सामने आई थी, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर इसी शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी कि वह गोमांस लेकर जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसीम कुरेशी नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक सरपंच सुशील सिंह और ग्रामीण रवि साह और उज्जवल शर्मा शामिल थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement