Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, महाराष्ट्र के 365 जगहों पर बिना आरक्षण के होंगे निकाय चुनाव

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि जिन 365 जगहों पर चुनाव की अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है, वहां बिना आरक्षण के ही चुनाव होंगे. अगर राज्य चुनाव आयोग इसमें कोई बदलाव करता है तो इसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना माना जाएगा.

निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले में SC ने राज्य चुनाव आयोग को फटकार लगाई है. निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले में SC ने राज्य चुनाव आयोग को फटकार लगाई है.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 365 जगहों पर चुनाव अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है
  • इन 365 जगहों पर बिना आरक्षण के स्थानीय निकाय चुनाव होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाते हुए खरी-खरी सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन 365 जगहों पर चुनाव की अधिसूचना पहले जारी हो चुकी थी, वहां बिना आरक्षण के निकाय चुनाव होंगे. उन सीटों के लिए नए सिरे से अधिसूचना नहीं जारी हो सकती. सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने ऐसा किया तो यह SC की अवमानना मानी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि मामला महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में OBC का आरक्षण का है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले से अधिसूचित 365 जगहों पर चुनाव की तारीख बदलने की कवायद पर नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि जिन 365 जगहों पर चुनाव अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है अब वहां बिना आरक्षण चुनाव होंगे. उन सीटों के लिए नए सिरे से चुनाव अधिसूचना नहीं जारी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी कि राज्य चुनाव आयोग ने ऐसा किया तो इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा.

बता दें कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 14 दिन के भीतर नोटिफिकेशन जारी करें. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणनवीस ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की नई सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए जो रिपोर्ट पेश की, उसको लेकर स्वीकार कर लिया गया है. बांठिया आयोग ने अच्छा काम किया है. सर्वे पूरा किया गया है. हमारी सरकार आने के बाद सीएम शिंदे और हमने बैठक की और 12 को किसी भी तरीके से रिपोर्ट जमा कर दी. 

Advertisement

इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है, लेकिन जिला परिषद और नगर निगमों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई है. इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि जो अधिसूचना जारी हो गई है, उसके मुताबिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाय, लेकिन जिन चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है, उनको फिलहाल रोक दिया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement