Advertisement

Omicron से महाराष्ट्र में 8 नए पॉजिटिव, राहुल गांधी की मुंबई में रैली रद्द, देशभर में कुल 57 केस

महाराष्ट्र में एक बार फिर ओमिक्रॉन आंकड़े डरा रहे हैं. आज राज्य में आठ नए मामले सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में फिर ओमिक्रॉन के मामले बढ़े ( सांकेतिक फोटो) महाराष्ट्र में फिर ओमिक्रॉन के मामले बढ़े ( सांकेतिक फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामलों ने बढ़ाई टेंशन
  • एक दिन में 8 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 28

महाराष्ट्र में एक बार फिर ओमिक्रॉन आंकड़े डरा रहे हैं. आज राज्य में आठ नए मामले सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं. इऩ आठ मामलों में से भी सात तो मायानगरी में ही मिल गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा

अभी तक मुंबई में 12, चिंचवाड में 10,पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है. राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एयरपोर्ट पर जरूर सख्त नियम कर दिए हैं, एट रिस्क देशों के लिए क्वारंटीन की बात भी कही गई है, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में राहुल गांधी की रैली को भी रद्द कर दिया गया है. कांग्रेस ने खुद ही ये फैसला लिया है. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.

दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने आ गए हैं, ऐसे में राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में भी आज चार मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां भी इस नए वेरिेएंट ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. देश के कुल आंकड़े की बात करें तो अभी तक 57 मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार की तरफ से लगातार जानकारी दी जा रही है, टीकाकरण तेज करने पर भी जोर है, लेकिन इस बीच ओमिक्रॉन का खतरा भी देश में तेजी से पैर पसार रहा है.

Advertisement

वीके पॉल के बयान ने बढ़ाई टेंशन

चिंता तो वीके पॉल के बयान से भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट्स की वजह से वैक्सीन का असर भी कम हो सकता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी वैक्सीन की जरूरत पड़ सकती हैं. कुछ समय पहले यूके में भी एक्सपर्ट ने कहा था कि कोविशील्ड वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ कम असरदार है. WHO भी मान चुका है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है. ऐसे में सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया ओमिक्रॉन की सबसे पहले दस्तक दक्षिण अफ्रीका में रही थी. वहां पर ज्यादातर मामले इसी वेरिएंट के आ रहे हैं. इसके बाद यूके में भी इस वेरिएंट ने जबरदस्त कहर बरपाया है और वहां पर एक मौत की पुष्टि भी हो चुकी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement