Advertisement

फड़नवीस ने कहा- मुख्यमंत्री पद रहे न रहे पर भारत माता की जय तो बोलना ही पड़ेगा

मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों ने सोमवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा और इस पर सदन 15 मिनट तक स्थगित रहा. विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग भी की.

रोहित गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर विपक्षी दलों में जमकर हंगामा किया. फड़नवीस ने कहा था कि भारत माता की जय न बोलने वालों को इस देश में रहने का अध‍िकार नहीं है. हंगामे के बाद फड़नवीस ने कहा, 'मुख्यमंत्री पद रहे न रहे पर भारत माता की जय तो बोलना ही पड़ेगा.'

मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों ने सोमवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा और इस पर सदन 15 मिनट तक स्थगित रहा. विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग भी की.

Advertisement

भैयाजी जोशी के बयान पर भी सदन में हंगामा
विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी के बयान पर भी हंगामा हुआ. जोशी ने हाल में कहा था कि वास्तव में ‘वंदे मातरम’ ही राष्ट्रगान है और भगवा झंडे को राष्ट्रीय ध्वज कहना भी गलत नहीं होगा. हालांकि इसे बाद संघ ने इस ओर स्पष्टीकरण भी जारी किया.

बीजेपी का आरोप- सदन में लहराया गया उल्टा झंडा
कांग्रेस और एनसीपी सदस्यों ने इस हंगामे के बीच सदन में राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया. इस पर बीजेपी ने एनसीपी नेता हसन मुशरिफ और सपा विधायक अबू आजमी पर सदन में उल्टा झंडा लहराने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement