Advertisement

महाराष्ट्र: नालासोपारा में 6 साल के मासूम की नाले में बहकर मौत

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है, लेकिन शहर के एक परिवार पर गुरुवार को गम का पहाड टूट पड़ा है. पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में नाले में बहकर 6 साल के एक मासूम बच्चे की जान चली गई. घंटों बचाव ऑपरेशन चला लेकिन बच्चे का शव ही बरामद किया जा सका.

नाले में बहकर 6 साल के मासूम की मौत नाले में बहकर 6 साल के मासूम की मौत
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है, लेकिन शहर के एक परिवार पर गुरुवार को गम का पहाड टूट पड़ा है. पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में नाले में बहकर 6 साल के एक मासूम बच्चे की जान चली गई. घंटों बचाव ऑपरेशन चला, लेकिन बच्चे का शव ही बरामद किया जा सका.

बच्चा बुधवार शाम 5 बजे अपनी बहन के साथ खेल रहा था. वह संतोष भवन के पास बनारसी होटल के नजदीक खेल रहा था. इस दौरान वह गटर के एक खुले कक्ष में गिर गया, पास में खड़े एक लड़के ने उसे चैंबर में गिरते देखा. घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ बचाव दल ने बच्चे की तलाश शुरू की. रात करीब 10:30 बजे कृष्ण सागर सोसाइटी के गार्डन में उसका शव बरामद हुआ.

Advertisement

गोरेगांव में खुले नाले में गिर गया था बच्चा

इससे पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके में जुलाई में एक बच्चा खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया था. बच्चे का नाम दिव्यांशु और उसकी उम्र करीब 2 साल थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. हांलाकि, अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका है. बच्चे के नाले में गिरने की पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

घटना के महज 20 से 30 सेकंड बाद दिव्यांशु की मां उसे ढूंढते हुए आती है, लेकिन उसके बेटे कुछ पता नहीं चलता है. जब पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी को देखा गया तो दिव्यांशु खुले मैनहॉल में गिरता हुआ दिखाई देता है. इसे देख सबके होश उड़ गए. दिव्यांशु के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस और बीएमसी की टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement