Advertisement

महाराष्ट्र: पालघर में लगे बैनर, एक साथ दिखे राज ठाकरे और मोदी

महाराष्ट्र के पालघर में 7 जनवरी को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) दोनों में गठबंधन होने की चर्चा हो रही है. 

पालघर में लगे पोस्टर पालघर में लगे पोस्टर
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

  • पालघर में 7 जनवरी को जिला परिषद का चुनाव
  • पोस्टर में राज ठाकरे और पीएम मोदी साथ दिखे

महाराष्ट्र के पालघर में 7 जनवरी को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) दोनों में गठबंधन होने की चर्चा हो रही है.

दरअसल, पालघर में जो बैनर लगे हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं मनसे के पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि राज ठाकरे और मोदी के एकसाथ होने का बैनर बीजेपी के लोगों ने लगाया है. मनसे ने नहीं लगाया.

Advertisement

एक ही पोस्टर में राज ठाकरे और पीएम मोदी के दिखने से ये कयास तेज हो गए हैं कि पालघर निकाय चुनाव में बीजेपी मनसे से हाथ मिला सकती है. ये कयासबाजी इसलिए भी तेज है क्योंकि शिवसेना अब बीजेपी से अलग हो चुकी है और उसे महाराष्ट्र में गठबंधन के दलों यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी से मुकाबले के लिए मनसे की जरूरत पड़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement