Advertisement

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन, वीकेंड पर फुल तालाबंदी

देश में करीब 20 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में लगातार कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. महाराष्ट्र भी उन्हीं राज्यों में से एक है. 

औरंगाबाद में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू (फाइल फोटो) औरंगाबाद में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • औरंगाबाद में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन
  • वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन होगा लागू

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन किया जाएगा. हर रोज सुबह 6 से रात 9 बजे तक जीवन सामान्य रहेगा. लेकिन सप्ताह के आखिरी दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. चिकित्सा सेवाएं, औद्योगिक सेवाएं और मीडिया को लॉकडाउन में छूट दी जाएगी. जबकि शादी, धार्मिक समारोह, खेल, राजनीतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक संस्थान सामान्य दिनों में बंद रहेंगे. औरंगाबाद की सबसे बड़ी जाधव मंडी पहले सप्ताह के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी. 

Advertisement

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने यह जानकारी दी है. औरंगाबाद में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है. 

देश में करीब 20 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में लगातार कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. महाराष्ट्र भी उन्हीं राज्यों में से एक है. 

इसी बीच मुंबई में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सितंबर 2020 में आरटी-पीसीआर टेस्ट सुविधा शुरू होने के बाद से छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) पर 2,20,000 Covid19 परीक्षण किए हैं. इनमें से 1480 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

डेटा से पता चलता है कि सितंबर 2020 में लगभग 1776 परीक्षणों की तुलना में फरवरी 2021 में CSMIA ने 80923 परीक्षण किए है. ये सुविधा शुरू होने के साथ ही इस एयरपोर्ट पर 6 महीनों के अंदर दो लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट पर जाने वाले गैर-यात्रियों द्वारा अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए भी इसका लाभ उठाया जा सकता है. यात्री-केंद्रित हवाई अड्डे के रूप में, CSMIA अपने यात्रियों की सुविधा पर पूरा ध्यान देता है. जल्द टेस्ट के नतीजे चाहने वाले यात्रियों के लिए, CSMIA ने एक एक्सप्रेस परीक्षण भी शुरू किया जिसके तहत 13 मिनट में परिणाम यात्रियों को मिल जाता है.

इसरार चिश्ती की रिपोर्ट...
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement