Advertisement

महाराष्ट्र में एक फोन कॉल से सियासी भूचाल, बीड से जीते शरद गुट के सांसद ने किया अजित पवार को फोन, पाला बदलने की अटकलों पर अब आई सफाई

लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद एनसीपी के दोनों गुटों की ओर से कई विधायकों और सांसदों को लेकर दावेदारी की जा रही है. इस बीच, अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकारी के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारे में शरद पवार गुट के बीड से नवनिर्वाचित सांसद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अमोल का कहना है कि बीड सांसद बजरंग सोनवणे ने दो बार अजित पवार से संपर्क करने की कोशिश की है.

महाराष्ट्र में अजित पवार और शरद पवार गुट के उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र में अजित पवार और शरद पवार गुट के उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. यहां सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है. एनसीपी के दोनों धड़ों की ओर से तो कई विधायकों और सांसदों को लेकर दावेदारी की जा रही है. अब एनसीपी प्रमुख अजित पवार के करीबी सहयोगी और एमएलसी अमोल मिटकारी के एक ट्वीट से चर्चाओं का दौर गरमा गया है. अमोल ने दावा किया है कि हाल ही में बीड से लोकसभा चुनाव जीतने वाले एनसीपी (शरद पवार) नेता बजरंग सोनावणे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया और उनसे संपर्क करने की कोशिश की है. 

Advertisement

अमोल मिटकारी का कहना था कि बजरंग सोनवणे ने दो बार अजित पवार से संपर्क करने की कोशिश की है. मिटकारी के दावा किए जाने के बाद शरद पवार गुट के बारे में चर्चा तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में शरद पवार गुट के 8 सांसद चुने गए हैं. शरद की पार्टी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, अजित पवार गुट ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है.

सोनावणे को बीड में उनके समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा कहकर बुलाते हैं. दरअसल, बीड में दादा को बप्पा कहा जाता है. एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी अपने समर्थकों के बीच दादा के नाम से चर्चित हैं.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट गठन के बाद भी महाराष्ट्र बन सकता है BJP के लिए सिरदर्द, शिंदे-अजित पवार की पार्टी किन डिमांड्स को लेकर है नाराज

Advertisement

सोनवणे ने दावों को किया खारिज

हालांकि, सोनवणे ने अमोल के दावे का खंडन किया और साफ किया कि वो अपनी आखिरी सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे. हाल के चुनाव में सोनावणे ने बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया है.

क्या कहा था अमोल मिटकरी ने...

अमोल मिटकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि उन्हें आज 'बीड के बप्पा के दादा' का फोन आया था. दिलचस्प बात ये है कि मिटकारी ने मीडिया के सामने आकर भी इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का करेंगे दौरा, 185 सीटें जीतने का लक्ष्य... विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ने कसी कमर

शिंदे गुट ने भी किया था दावा

इससे पहले शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद नरेश म्हस्के ने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे के दो सांसद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव मे उद्धव गुट ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. एकनाथ शिंदे गुट को 7 सीटों पर जीत मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement