Advertisement

महाराष्ट्र: हिस्ट्रीशीटर का चैलेंज- 'भगवान भी मुझे नहीं पकड़ सकते', पुलिस ने यूं दबोचा

'खोपड़ी' नाम से मशहूर बदमाश ने महाराष्ट्र पुलिस को चैलेंज करते हुए दावा किया था कि उसे भगवान भी नहीं पकड़ सकता तो पुलिस क्या चीज है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खोपड़ी ने एक मुखबिर के जरिए आरे थाने के अधिकारियों को ये संदेश भिजवाया था.

महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त में बदमाश महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई ,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • महाराष्ट्र पुलिस को हिस्ट्रीशीटर ने दिया था चैलेंज
  • पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश को धर दबोचा
  • देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद

महाराष्ट्र पुलिस को चैलेंज करने वाले एक शातिर बदमाश को आरे थाने की पुलिस टीम ने धर दबोचा. 'खोपड़ी' नाम से मशहूर बदमाश ने पुलिस को चैलेंज करते हुए दावा किया था कि उसे भगवान भी नहीं पकड़ सकता तो पुलिस क्या चीज है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खोपड़ी ने एक मुखबिर के जरिए आरे थाने के अधिकारियों को ये संदेश भिजवाया था. हालांकि, खोपड़ी अब सलाखों के पीछे है. 

Advertisement

पुलिस को यूं दिया था चैलेंज

'यहां तक ​​कि भगवान भी मुझे नहीं पकड़ सकते, पुलिसवालों के बारे में तो भूल ही जाओ' मुंबई के पुलिस अधिकारियों को यह चैलेंज किया था एक हिस्ट्रीशीटर ने. लेकिन इस चैलेंज के कुछ समय बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

शातिर बदमाश है 'खोपड़ी' 

आरे थाने के अधिकारियों ने पकड़े गए शख्स के बारे में बताया कि वह 26 वर्षीय पप्पू हरिश्चंद्र उर्फ ​​खोपड़ी है. यह इलाके में 'खोपड़ी' के नाम से जाना जाता है. उसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों जैसे पवई, साकी नाका, एमआईडीसी, आरे, आदि में दर्जनों मामले दर्ज हैं. 'खोपड़ी' एक हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश है. 

काफी समय से था वांटेड 

Advertisement

खोपड़ी मुंबई में रहता है, लेकिन पवई पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. वह 2013 से वांटेड था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश खोपड़ी डकैती के इरादे से रॉयल पाम इलाके में आने वाला है. ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर आज उसे पकड़ लिया. उस पर अवैध हथियार रखने के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है. 

फिलहाल अभी पप्पू हरिश्चंद्र उर्फ ​​खोपड़ी पुलिस की हिरासत में है. उसे मुंबई के अन्य पुलिस थानों को भी पूछताछ के लिए सौंपा जाएगा. उसके खिलाफ मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement