Advertisement

महाराष्ट्र के 300 निवेशकों को लगाया 26 करोड़ रुपए का चूना, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के तीन लोग गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने एक इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों के 300 से अधिक निवेशकों के साथ 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

नवी मुंबई में एक इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के दो निदेशकों और मैनेजमेंट के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से निवेशकों के साथ 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. 

पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आईपीसी और प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम, 1978 सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

300 से अधिक लोगों को लगाया चूना

एपीएमसी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश कुमार महादिक ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के निदेशकों नितिन पार्टे और दीपक सुर्वे और मैनेजमेंट का हिस्सा सचिन भिसे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है. 

उन्होंने बताया कि वे कथित तौर पर मार्च 2022 से निवेशकों से साथ धोखाधड़ी कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक लोगों को अपने बिजनेस में निवेश करने का लालच दिया था. उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे सीधे किसानों से मसाले और मेवे खरीदने और उन्हें निर्यात करने का व्यवसाय करते हैं. 

11 महीने में पैसे वापस करने का किया वादा

उन्होंने कथित तौर पर निवेशकों को 5 प्रतिशत मासिक ब्याज देने का आश्वासन दिया और 11 महीने के बाद निवेश की गई राशि वापस करने का वादा किया था. लेकिन वे किसी भी तरह का भुगतान करने में विफल रहे और उनकी तरफ से जारी किए गए चेक भी बाउंस हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement